गोविंदगढ़ कस्बे के राजकीय कन्या महाविद्यालय में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी चौमूं के तत्वावधान व प्राचार्य डॉ. लता व्यास की अध्यक्षता में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के इस कलस्टर कैम्प में बीएलओ राम नारायण जाट एवं श्री मोहित भारद्वाज ने छात्राओं को बताया कि जिनकी आयु 17 वर्ष से अधिक है तो चिन्हित कर रिकॉर्ड तैयार कर पंजीकरण किया जाएगा।
साथ ही जिनकी आयु 18-19 वर्ष हो गयी है, पात्र सभी छात्राओं का इस कार्यक्रम के द्वारा मतदाता सूचियों में नाम पंजीकरण किया जाएगा। ईएलसीप्रभारी डॉ. योगेश कुमार सबल ने बताया कि पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेजों में फोटो, जन्मप्रमाण हेतु 10 वीं कक्षा की अंकतालिका, आधार कार्ड (पहचान हेतु) आदि आवश्यक होंगे। कार्यक्रम में सहायक आचार्य डॉ.कौशल्या देवी, डॉ. रजनी कुमारी गोरा, डॉ. शेफालिका पालावत तथा डॉ. अमित सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.