चौमूं में 5 दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत शनिवार को धनतेरस के साथ हो गई है। धनतेरस के दिन लोगों ने जमकर खरीदारी की। शहर के बर्तन व्यापारियों की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। सर्राफा बाजार से भी लोगों ने जमकर खरीददारी की। धनतेरस के मौके पर लोगों ने वाहनों की भी जमकर खरीददारी की। दीपावली के त्योहार के साथ ही शादी के सीजन की शुरुआत होने के कारण लोग कपड़े खरीदने में जुटे रहे। चौमूं शहर के नया बाजार धनजी की गली, त्रिपोलिया बाजार, धोली मंडी रोड, रेनवाल रोड, रावण गेट सहित मुख्य बाजार में दिन भर लोगों की भीड़ लगी रही। बाजार में खरीददारों की भीड़ होने पर व्यापारियों के चेहरे पर रौनक देखने को मिली।
कपड़ा व्यापारी नवीन गोयल ने बताया कि कोरोनाकाल के बाद पहली दीपावली और शादी के सीजन को देखते हुए कपड़ा व्यापारियों ने नए स्टॉक को जुटा लिया। लोगों ने कपड़े पहले ही खरीदने शुरू कर दिए हैं। रेडीमेड कपड़ों का कारोबार अच्छा हुआ। फिर भी दीपावली से ज्यादा बिक्री वैवाहिक सीजन में होने की उम्मीद है। वहीं महिलाओं ने अपने लिए नई साड़ियां, लहंगे की खरीदारी की। इलेक्ट्रॉनिक सामान से जुड़े नरेंद्र सैनी ने बताया कि धनतेरस के दिन इलेक्ट्रॉनिक सामान की अच्छी खरीदारी हुई है। लोगों ने एलईडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी सहित अन्य उपकरणों की खरीदारी की। चोमूं शहर की बात करें तो यहां इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के हिसाब से चौमूं में करीब 80 से 85 लाख रुपए के बीच कारोबार हुआ। वहीं मोबाइल सेक्टर में यह कारोबार बेहतर रहा। युवाओं में स्मार्ट फोन के साथ वॉच, नेक बैंड ईयर फोन का क्रेज रहा। मोबाइल कारोबार से जुड़े संदीप गुप्ता ने बताया कि त्यौहार पर इस बार कारोबार अच्छा रहा। लोगों ने नए फीचर के मोबाइल लेने में उत्साह दिखाया।
पूजा के लिए खरीदे सिक्के
धनतेरस पर लोगों में स्वर्ण आभूषण, पूजा के लिए चांदी के सिक्के और महिलाओं के घर पर पहनने वाले आभूषण की खरीदारी का उत्साह रहा। शहर के एक सर्राफा कारोबारी ने बताया कि लंबे समय बाद सर्राफा कारोबार चमक बिखेरता नजर आया। यहां देर शाम तक सर्राफा दुकानों पर लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली।
मिट्टी के दीए की मांग
दीपावली को लेकर शहर और उसके आस-पास के इलाकों में रहने वाले कुम्हार मिट्टी के दीए बनाने में जुट गए हैं। हालांकि बाजार में इस बार फैंसी दीए भी देखने को मिल रहे हैं। फिर भी मिट्टी से निर्मित दीए का अपना खास महत्व है। चौमूं निवासी प्रकाश प्रजापत ने बताया कि प्राचीन काल से ही मान्यता चली आ रही है कि घर की सफाई कर हर कोने में दीए जलाने से मां लक्ष्मी का आगमन होता है। वो अपने साथ सुख-समृद्धि लेकर आती है। बाजार में दीयों के साथ लक्ष्मी-गणेश भगवान की मूर्तियां और घरौंदें सहित अन्य सामान उपलब्ध है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.