चौमूं में सोमवार शाम को आजादी अमृत महोत्सव के तहत भाजपा नेता शंकर गौरा के नेतृत्व में 6 किलोमीटर लंबी विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली का सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर आजादी में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया।
रैली शहर के वीर हनुमान मार्ग स्थित खेल स्टेडियम से शुरू हुई और शहर के रींगस रोड, बस स्टैंड, थाना मोड़ चौराहा, धौली मंडी, रावण गेट, रेनवाल रोड होते हुए टांकरड़ा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के पास पहुंची। जहां विशाल तिरंगा रैली का समापन किया गया। इस दौरान सामाजिक संगठनों द्वारा विशाल तिरंगा रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
भाजपा युवा नेता शंकर गौरा के नेतृत्व में कई स्थानों पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया। इसमें धौली मंडी, ऑचीड़ मॉल, खेल स्टेडियम, वीर हनुमान मार्ग खेल स्टेडियम, रेलवे स्टेशन, टांकरड़ा कृषि विज्ञान केंद्र में हजारों युवाओं ने हर घर तिरंगे कार्यक्रम में भाग लिया।
इस दौरान कार्यक्रम में सुरेश गोदारा, अमित कुमावत, महेंद्र यादव, राजेश गौरा, मनोज शर्मा, अमित घोड़ेला, अजय शर्मा, हंसराज शर्मा, प्रताप नासना, कालू बगड़िया, सुरेश चौधरी, युवराज कुमावत, देवनारायण गुर्जर, महेंद्र संटी, शुभम कुमावत, सुभाष कुमावत, आदित्य मिश्रा, मनोज यादव, राहुल जांगिड़, सोहन गोदारा, देवेश सैनी, योगेश सैनी, अनिल सैनी, विक्रम सैनी सहित कई लोग मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.