सांभरलेक कस्बे में स्थित दरगाह शरीफ के वार्षिक मेले को लेकर सांभर लेक तहसीलदार कृष्णा शर्मा की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों ने सीएलजी बैठक ली। अजमेर शरीफ के लाड़ले पोते ख्वाजा हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोख्ता रहमतुल्ला के वार्षिक मेले को लेकर सांभर तहसीलदार कृष्णा शर्मा, डीएसपीलक्ष्मी सुथार, थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने पुरानी अनाज मंडी में थाना चौकी में सीएलजी सदस्यों की संयुक्त बैठक ली।
बैठक के दौरान दरगाह कमेटी सदर से मेले को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के बारे में विचार लिए गए। मेले में आनेवाली समस्याओं के बारे में विचार विमर्श कर अधिकारियों ने मेला स्थल का दौरा कर कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ कमेटी सदस्यों को सतर्क रहकर कार्य करने के आदेश दिए गए। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़, दरगाह खादिम निसार अहमद, दरगाह कमेटी सदर अब्दुल सलाम, व्यापार महासंघ अध्यक्ष राजेंद्र नारनोली, पूर्व व्यापार महासंघ अध्यक्ष सत्यनारायण गोयल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी व्यास, पूर्व महामंत्री अब्दुल हमीद कादिर सहित अन्य सीएलजी सदस्य मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.