मालेरा गांव के पास मिला व्यक्ति का शव:शिनाख्त करने में जुटी पुलिस, शरीर पर नहीं हैं चोट के निशान

चौमू7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
चौमूं-चंदवाजी स्टेट हाईवे पर मालेरा गांव के पास सोमवार शाम व्यक्ति का शव मिला है। - Dainik Bhaskar
चौमूं-चंदवाजी स्टेट हाईवे पर मालेरा गांव के पास सोमवार शाम व्यक्ति का शव मिला है।

चौमूं-चंदवाजी स्टेट हाईवे पर मालेरा गांव के पास सोमवार शाम व्यक्ति का शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर चौमूं स्थित सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुट गई है।

थानाधिकारी पूजा ने बताया कि सूचना मिली थी कि चौमूं-चंदवाजी स्टेट हाईवे पर मालेरा गांव के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। मृतक की जेब से कुछ रुपए मिले। पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 55 से 60 साल है।