प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार पर निशाना साधा है। शहर में ड्यूटी के बाद घर लौट रहे पुलिसकर्मी के साथ लूट की वारदात और प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर विधायक ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
बीजेपी प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की कानून व्यवस्था इस कदर बिगड़ी हुई है कि अब तो प्रदेश में पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की सुरक्षा कैसे होगी। जयपुर में पुलिस कॉन्स्टेबल का अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया जाता है। पुलिसकर्मी के साथ हुई लूट की घटना मुख्यमंत्री के दावों की पोल खोल रही है।
रामलाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुलिस थानों में जनसुनवाई करके लोगों को राहत देने का दावा करते हैं। लेकिन देर रात को जयपुर में एक पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ लूट की घटना होने पर जब पुलिस कॉन्स्टेबल पुलिस थाने जाता है तो उसे सुबह आने की बात कही जाती है। पुलिस थाने में पुलिस कॉन्स्टेबल का मुकदमा तक दर्ज नहीं होता है। ऐसे में कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है। आज राजस्थान के हालात ऐसे बन गए हैं कि प्रदेश की जनता बेहाल है। आम जनता की अधिकारी सुनवाई नहीं करते। जब खुद पुलिसकर्मी की समय रहते सुनवाई नहीं हुई तो आम आदमी की सुनवाई राम भरोसे ही है। सरकार से आम जनता दुखी है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.