प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अब बीजेपी ने चुटकी लेना शुरू कर दिया है। बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की है। रामलाल शर्मा ने कहा कांग्रेस के अलावा बसपा व निर्दलीय विधायक पिछले कई दिनों से दूल्हे बनकर घूम रहे हैं, लेकिन दहलीज पर तोरण मारने की अनुमति नहीं मिल रही है।
मुझे लगता है कि जिस तरह से कांग्रेस में आंतरिक विवाद चल रहा है। इसकी निकट भविष्य में निपटने की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में दूल्हे बनकर घूम रहे इन विधायकों को लिबास ही बदलना पड़ेगा। सरकार तोरण मारने की अनुमति देने वाली नहीं है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के बीच चल रहे आंतरिक कलह से कांग्रेस का कुछ नहीं बिगड़ने वाला है, इससे प्रदेश की जनता को नुकसान हो रहा है। प्रदेश में विकास के तमाम काम रुके हुए हैं। कोई प्रशासनिक अधिकारी जनता की बात को सुनने के लिए तैयार नहीं है। लगातार बिजली के बिलों में सरकार बढ़ोतरी कर रही है। प्रदेश की जनता को उम्मीद थी कि कांग्रेस सरकार जिन वादों को लेकर सत्ता में आई थी, उन वादों को पूरा करेंगी, लेकिन सरकार वादों को पूरा नहीं कर पाई। अगर कांग्रेस सरकार के अंकों के बारे में कोई पूछे तो जनता सरकार को जीरो अंक देगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.