जयपुर चौमूं रोड राधास्वामी बाग स्थित टोकस गैस्ट्रो एवं सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल 95 वर्षीय महिला का कैंसर का सफल ऑपरेशन किया गया। अस्पताल निर्देशक पेट रोग व कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक टोकस ने बताया कि मरीज राम भतेरी देवी (95) निवासी हरियाणा मरीज को काफी लम्बे समय से कब्ज की शिकायत थी। मल में खून आता था व भूख नहीं लगती थी और पेट पर आफरा रहता था। मरीज काफी लम्बे समय से पाइल्स के लिए बिना जांच इलाज ले रही थी। टोकस हॉस्पिटल में डॉ. टोकस ने उनकी आवश्यक जांचे (सिगमॉडोस्कोपी व सिटी स्कैन) करवाई।
जिनमें पाया कि उनके मलद्वार के अन्दर, पाइल्स न होकर घाव व गांठ थी, जो बायोप्सी में कैंसर सत्यापित हुआ। इसके उपरांत मरीज का ऑपरेशन सिंगल स्टेज लो अन्टीरियर रिसेक्शन एंड अनास्टोमोसिस कर, गांठ निकाल कर आंतों का जोड़ बनाकर, कुदरती मलद्वार से रास्ता चालू किया। मरीज अब स्वस्थ है व अपनी दैनिक दिनचर्या नियमित सामान्य रूप से कर रही हैं। डॉ. टोकस ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को लंबे समय से कब्ज हो, मल में खूुन आए, पेट में आफरा रहे, भूख कम लगे, वजन कम हो तो तुरंत स्पेश्यिलिटी डॉक्टर से संपर्क करें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.