चौमूं उपखंड के रायसिंह का बास नांगलकला गांव में 2 कच्चे घरों में करीब 1 सप्ताह पहले आग लग गई थी। आग से पीड़ित मामराज सैनी का घरेलू सामान, अनाज, कपड़े और नकदी रुपए जलकर खाक हो गए थे। एक मवेशी की भी जिंदा जलने से मौत हो गई थी। इसकी सूचना पर सामाजिक सरोकार के तहत भामाशाह लोगों ने भी पीड़ित परिवार की मदद की हैं।
पीड़ित की मदद के लिए शनिवार को बी पॉजिटिव संस्थान भी मदद के लिए आगे आया। संस्थान अध्यक्ष के निर्देश पर सदस्य प्रवीण सैनी के नेतृत्व में पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर 21 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा गया। इस मौके पर पीड़ित परिवार ने बी पॉजिटिव संस्थान के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान सदस्य सुरेश खडोत्या, रमेश मेहता, महेंद्र खडोत्या, महावीर चौपड़ा, श्रवण सैनी, नाथू कुमावत, धर्मेन्द्र सैनी, पूरण सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बी पॉजिटिव संस्थान सदस्य प्रवीण सैनी ने बताया कि संस्थान हमेशा सामाजिक सरोकार के तहत कार्य में आगे रहती है। किसी भी पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.