मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म की वर्चुअली शुरुआत:हर स्टूडेंट को मिलेंगे स्कूल ड्रेस के 2 सेट, बाल गोपाल योजना में मिलेगा दूध

चौमूं4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सीएमआर से मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना और मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म योजना की वर्चुअल शुरुआत की। - Dainik Bhaskar
सीएमआर से मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना और मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म योजना की वर्चुअल शुरुआत की।

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों को फ्री स्कूल ड्रेस और मिल्क पाउडर से तैयार दूध मिलेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को सीएमआर से मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना और मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म योजना की वर्चुअल शुरुआत की। चौमूं उपखंड में राजकीय महात्मा गांधी स्कूल विजयसिंहपुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल मोरीजा और महात्मा गांधी स्कूल जोड़ला की ढाणी चीथवाड़ी, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत स्कूल मोरीजा व राजकीय महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) स्कूल शहीद लूणकरण मोरीजा में वर्चुअल उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर बच्चों को निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण करने के साथ ही दूध पिलाया गया।

महात्मा गांधी स्कूल विजयसिंहपुरा में सरपंच प्रतिनिधि जगदीश मीणा ने कहा कि राजस्थान सरकार आमजन के हित को ध्यान में रखते हुए कई योजनाओं का संचालन कर रही है। आवश्यकता है कि लोग जागरूक रहे और समय रहते योजनाओं से जुड़ें, ताकि सरकार की योजनाओं को लेकर ध्येय सार्थक हो सके। महात्मा गांधी स्कूल जोड़ला की ढाणी चीथवाड़ी में सरपंच चौथमल जाट ने कहा कि राजस्थान सरकार प्रतिबद्ध है कि प्रदेश के हर विद्यार्थी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। इसके लिए राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के स्टूडेंट के लिए मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की उपस्थिति और नामाकंन में वृद्धि होगी। साथ ही बच्चों का ड्रॉप आउट रोकने में मदद मिलेगी।

खबरें और भी हैं...