पिकअप की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत:बेटी से मिलकर गांव जा रहा था वापस, आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

चौमूं7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
चौमूं-रेनवाल सड़क मार्ग पर एक पिकअप की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। - Dainik Bhaskar
चौमूं-रेनवाल सड़क मार्ग पर एक पिकअप की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई।

चौमूं-रेनवाल सड़क मार्ग पर एक पिकअप की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक कालाडेरा थाने के कानरपुरा गांव का रहने वाला था। मृतक बाइक पर सवार होकर ग्राम झीड़ा से अपने घर की ओर जा रहा था। वहीं पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर पिकअप ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक गुलाबचंद ने बताया कि कंवरपुरा गांव निवासी मूलचंद (50) पुत्र जोधा राम अपनी बाइक पर सवार होकर झीड़ा गांव में अपनी बेटी से मिलने गया था। बेटी से मिलने के बाद वह चौमूं होते हुए कानरपुरा की ओर आ रहा था। रास्ते में राजकीय आर एल सहरिया कॉलेज मोड़ के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने मूलचंद की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे मूलचंद गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने घायल को चौमूं स्थित सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद पिकअप ड्राइवर पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर पिकअप ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।