चौमूं थाना इलाके के हाडौता गांव के पास सीतानाथ की डूंगरी में अवैध खनन के दौरान एक हादसा हो गया। यहां पत्थरों के नीचे दबने से ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर की मौत हो गई। दरअसल बुधवार सुबह करीब 10 बजे अवैध खनन करते समय पत्थर ढह गए। इस दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का ड्राइवर पत्थरों के नीचे दब गया। इस दौरान वहां काम अन्य मजदूर उसे गंभीर हालत में चौमूं के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान भोपावास निवासी डेरी वाली ढाणी ग्यारसी लाल योगी (40) के रूप में हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चौमूं के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया है।
अवैध खनन के चलते इस साल अब तक 4 लोगों की मौत
सामोद व हाथनौदा क्षेत्र में कई सालों से अवैध खनन चल रहा है। अवैध खनन के चलते पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। खनिज विभाग के कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने से खनन माफिया के हौसले बुलंद है। कई पत्थर की खानों में सैकड़ों फीट की गहराई में भी खुदाई की जा रही है। 28 अगस्त को नावां निवासी किशनाराम (22) पुत्र मदनलाल गुर्जर की पत्थर खान में ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से मौत हो गई थी। 20 अक्टूबर को हाथनौदा की पहाड़ी में पत्थर खुदाई के दौरान एलएनटी जेसीबी ड्राइवर विक्रम सिंह (32) पुत्र गणपत राजपूत निवासी भखरी (नागौर) और मजदूर भागचंद (26) पुत्र गोपाल भील निवासी तितरिया (अजमेर) की मौत हो गई थी। खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने खनन माफिया के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण इलाके में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.