पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्राम विकास अधिकारी संघ के तत्वावधान में अपनी मांगों के समर्थन में सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए शनिवार को पंचायत समिति मुख्यालय पर सत्याग्रह यज्ञ का आयोजन किया गया। ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष मोहनलाल सैनी ने बताया कि संघ द्वारा जनता के काम रोके बिना व योजनाओं में रुकावट नहीं करते हुए सत्याग्रह यज्ञ आंदोलन का आगाज किया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के घोषणा पत्र की क्रियान्वयन नहीं व अधिकारियों की लापरवाही के कारण ग्राम विकास अधिकारियों के गत 5 वर्ष से पदोन्नति लंबित है, वहीं चार हजार पद रिक्त हैं, जिसके कारण कर्मचारियों पर अतिरिक्त बोझ है। यदि सरकार ने कोई सकारात्मक पहल नहीं की तो बजट सत्र के दौरान जयपुर में प्रदेश भर के 8 हजार ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा सत्याग्रह आंदोलन का कार्यक्रम रखा गया है।पांच चरणों में आंदोलनजिलाध्यक्ष मोहनलाल सैनी ने बताया कि आंदोलन पांच चरणों का कार्यक्रम तय किया गया है। ्रथम चरण में महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर सभी ब्लॉक कांग्रेस जिलाध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपे गए, द्वितीय चरण में प्रधान, जिला प्रमुख एवं विधायक को ज्ञापन सौंपे गए। राजकीय अवकाश के दिन 6 से 13 फरवरी व 20 फरवरी को पंचायत समिति मुख्यालयों पर सत्याग्रह यज्ञ का आयोजन किया जाएगा व 27 फरवरी को जिला मुख्यालय पर यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिला मंत्री मुकेश मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश चंद मीणा, लवाण ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, अनिल बंसल, लज्जाजाराम मीणा, लोकेश गुर्जर, रामकरण शर्मा, गिरिराज गुर्जर, बाबूलाल प्रजापत, चंद्रमोहन महावर आदि उपस्थित थे।सात सूत्री मांग पत्र पर ध्यान आकर्षित कर कार्रवाई की मांगलालसोट|सत्याग्रह आंदोलन के तहत शनिवार को उपशाखा पदाधिकारियों द्वारा पंचायत समिति के प्रांगण में सद्बुद्धि यज्ञ किया गया तथा सरकार से ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग के सात सूत्री मांग पत्र पर ध्यान आकर्षित कर कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर सरपंच संघ के अध्यक्ष हेमराज मीणा, लड्डू चंद मीणा, बृजमोहन मीणा, महावीर प्रसाद जैन, राजेश यादव, दीपक सैनी, मनोहर लाल शर्मा, बाबूलाल शर्मा, मोहन लाल मीणा, सत्यनारायण शर्मा रमेश चंद्र जांगिड़ आदि लोग मौजूद थे।।सिकराय|सिकराय के पदाधिकारियों ने शनिवार को पंचायत समिति कार्यालय में हवन यज्ञ कर सरकार की सद्बुद्धि के लिए आहुतियां दी। उपशाखा अध्यक्ष विनोद गुर्जर व मंत्री अवधेश गुर्जर ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग सात सूत्री मांग पत्र पर सरकार के ध्यानाकर्षण हेतु इस यज्ञ का आयोजन किया गया। जिला कोषाध्यक्ष बाबूलाल गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तम पाराशर, ललितेश पालीवाल, त्रिलोक शर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे। आंदोलन के नैतिक समर्थन में सरपंच संघ सिकंदरा अध्यक्ष श्रवणसिंह गुर्जर एवं अन्य सरपंच भी उपस्थित रहे।महवा |वीडीओ संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भूपाल सिंह ने बताया कि सात सूत्रीय मांगों को लेकर हुए समझौते की पालना को लेकर ग्राम विकास अधिकारियों ने सत्याग्रह के प्रथम चरण में पंचायत समिति कार्यालय के सामने सद्बुद्धि यज्ञ कर सरकार का ध्यान आकर्षण किया है। इस दौरान ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने भी समर्थन करते हुए यज्ञ में आहुतियां दी।
पॉजिटिव- आप प्रत्येक कार्य को उचित तथा सुचारु रूप से करने में सक्षम रहेंगे। सिर्फ कोई भी कार्य करने से पहले उसकी रूपरेखा अवश्य बना लें। आपके इन गुणों की वजह से आज आपको कोई विशेष उपलब्धि भी हासिल होगी।...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.