प्राचीन कुआं वर्षा जल से जोड़ा:जल पुनर्भरण में प्राचीन कुआं वर्षा जल से जोड़ा

दौसा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

एसबीआई मुख्य शाखा लालसोट रोड के पीछे स्थित कुएं को वर्षा जल पुनर्भरण कार्यक्रम से जोड़ा गया है। बैंक के मुख्य प्रबंधक जेआर ने एसबीआई की छत से बहने वाले वर्षा जल को पाइप लाइन तैयार करवा कर सुखदेवश्वर महादेव मंदिर के कुएं में लगभग 150 फुट की दूरी पर जल भंडारण का प्रबंधन किया है। जल पुनर्भरण कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार महेश आचार्य ने बताया कि बैंक के समीप व्यावसायिक प्रतिष्ठान की छत से बहने वाले वर्षा जल को भी इस कुएं में लाने का निर्णय लिया है।

अन्य दुकानों की छत से पानी को पाइप लाइन के जरिए कुएं में लाया जाएगा।स्वैच्छिक रक्तदान कियादौसा|जिला अस्पताल में सोमवार को आकाश महावर ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।महावर ने बताया कि कोरोना संक्रमण में ब्लड बैंकों में खून की काफी कमी आ गई है। ऐसे युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर डाॅ. सतीश यादव ने लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।