दौसा के लालसोट उपखंड के कल्लावास गांव में शराब ठेके के पास असामाजिक तत्वों द्वारा स्कूली बालिकाओं के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। इससे गुस्साए ग्रामीणों शराब के ठेके को बंद किए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी दिनेश मीणा ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर मामला शांत कराया।
उपसरपंच धर्मेंद्र शर्मा, सन्नी गोठवाल, रमेश मीणा, रामराय मीणा सहित अन्य लोगों ने कहना था कि स्कूल के पास शराब ठेका संचालित होने के कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। जो स्कूल जाने वाली बालिकाओं के साथ अभद्रता करते थे। इससे छात्राओं में डर बना हुआ है।
शुक्रवार को भी स्कूल से घर जा रही बालिकाओं को असामाजिक तत्वों ने अभद्रता करते हुए रोकने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का काम कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ स्कूल के पास खुलेआम शराब का ठेका चलाया जा रहा है। ग्रामीणों ने शराब का ठेका बंद कराने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।
SHO बोले- पुलिस गश्त बढ़ाएंगे
थाना प्रभारी दिनेश मीणा ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा अभद्रता किए जाने की ग्रामीणों ने शिकायत की है तथा शराब का ठेका बंद किए जाने की मांग की है। शराब का ठेका बंद करने का अधिकार आबकारी विभाग को है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की गश्त बढ़ाकर बालिकाओं को भयमुक्त वातावरण दिया जाएगा।
कंटेंट: कमलेश आसीका, लालसोट
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.