लालसोट के एक प्राइवेट हॉस्पिटल की डॉ. अर्चना शर्मा सुसाइड केस में एसआईटी व स्पेशल पुलिस टीम ने भाजपा नेता हरकेश मटलाना को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस इससे पहले भाजपा प्रदेश मंत्री पूर्व विधायक जितेंद्र गोठवाल व NSUI के प्रदेश पदाधिकारी हरिकेश शाहपुरा समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं मुख्य आरोपी शिवशंकर जोशी अभी फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एक दर्जन पुलिस टीम अलग-अलग राज्यों में दबिश देकर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
एसपी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि डॉ. अर्चना शर्मा सुसाइड केस में फरार चल रहे आरोपी हरकेश मीणा पुत्र गोवर्धन मीणा निवासी सरपंच की ढाणी मटलाना लालसोट को गिरफ्तार कर लिया। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने साइबर सेल की मदद से उदयपुर, बांसवाड़ा, कोटा व टोंक जिलों में निगरानी करते हुए आरोपी को जयपुर के मानसरोवर व जगतपुरा आदि ठिकानों पर भी दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
SIT-DST को मिली सफलता
आरोपी को गिरफ्तार करने में कोलवा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार, साइबर सेल के हेड कांस्टेबल प्रदीप राव, कांस्टेबल दिनेश कुमार, सोनू बडसरा, विशेष टीम के राजूलाल, राजेंद्र, लल्लूराम, जगमाल व नरसीराम समेत साइबर सेल की टीम को सफलता मिली।
मुख्य आरोपी अभी भी फरार
एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी बल्या जोशी की गिरफ्तारी के लिए एक दर्जन पुलिस टीमें दिल्ली, हरियाणा, यूपी समेत कई राज्यों में दबिश दे रही है। बता दें कि आनंद हॉस्पिटल में लालसोट क्षेत्र की प्रसूता आशा बैरवा की मौत के बाद पुलिस ने डॉक्टर दंपती के खिलाफ धारा 302 में केस दर्ज किया था। इससे आहत हुई डॉ. अर्चना शर्मा ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था।
इसके बाद डॉक्टर्स के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने भाजपा नेता जितेंद्र गोठवाल समेत कई लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। जिसमें शिवशंकर जोशी को मुख्य आरोपी बनाया गया था। मामले में भाजपा नेता जितेंद्र गोठवाल समेत छह आरोपी अभी न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.