जिले को जल्द ही मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलेगी। मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेस के जरिए सुबह 11 बजे करेंगे। कार्यक्रम को लेकर बुधवार को प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया। कलेक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले समारोह में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार शामिल होंगी। इनके साथ सांसद जसकौर मीणा व राज्यसभा सांसद डॉ किरोडीलाल मीणा समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
पीएम मोदी 30 सितम्बर को माध्यम से प्रदेश में दौसा समेत 4 मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास करेंगे। इसमें दौसा जिला मुख्यालय के पास जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे 21 के समीप मित्रपुरा गांव में मेडिकल कॉजेल का शिलान्यास किया जाएगा। यहां कॉलेज के लिए 56 बीघा भूमि आवंटित की गई है।
सुविधाओं में होगा इजाफा
मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद जिले में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार होगा। अभी जिला अस्पताल के भरोसे ही मरीजों का इलाज होता है, जहां सुपर स्पेशलियिटी डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को इलाज के लिए जयपुर जाना पड़ता है। गंभीर बीमारियों के अधिकांश मरीजों को जयपुर रेफर करना ही एकमात्र विकल्प है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज से चिकित्सा सुविधाओं में इजाफा होने से लोगों को लाभ मिलेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.