बुजुर्ग को झांसा देकर 48 हजार ले भागा युवक:पेंशन बढ़वाने का चकमा देकर फोटो बनवाने भेजा, लौटा तब तक गायब हो गया युवक

दौसाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
दौसा के मंडावर में वारदात के बाद पुलिस को जानकारी देने पहुंचा बुजुर्ग। - Dainik Bhaskar
दौसा के मंडावर में वारदात के बाद पुलिस को जानकारी देने पहुंचा बुजुर्ग।

जिले के मंडावर पुलिस थाने में एक बुजुर्ग व्यक्ति को युवक ने झांसा दिया और 48 हजार रुपए ले भागा। बुजुर्ग ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार बड़ कॉलोनी निवासी प्रभुदयाल गुप्ता निवासी गढ़ हिम्मत सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि वह शुक्रवार को सुबह पेंशन की जानकारी करने मंडावर एसबीआई बैंक आए थे।

बैंक से पता चला कि पेंशन की कोई रकम खाते में नहीं आई। इसके बाद बैंक से बाहर निकलने पर एक युवक बाइक लेकर खड़ा मिला। उसने कहा कि वह पेंशन को एक हजार से तीन हजार रुपये करवा देगा। युवक प्रभुदयाल को बाइक पर बैठाकर ले गया और नेहरु स्कूल के पास उतार दिया। प्रभुदयाल घर से पासबुक लेकर आए तो युवक उन्हें केन्द्रीय सहकारी बैक में ले गया। इस बीच बैंक में पीड़ित ने 48 हजार रुपये निकाले। बैंक से बाहर आने पर आरोपी युवक उन्हें गांधी चौक ले गया।

जहां युवक ने उसे फोटो बनवाने स्टूडियो की दुकान भेज दिया व बैंक पासबुक और पैसे अपने पास रख लिए। बुजुर्ग के फोटो बनवाने जाते ही युवक वहां से फरार हो गया। पुलिस ने झांसा देकर 48 हजार रुपए ले जाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कंटेंट: विजयसिंह नांगलोत, मंडावर

खबरें और भी हैं...