दस्त रोग नियंत्रण की दी जानकारी:बालकों के दस्त रोग नियंत्रण की दी जानकारी

दौसा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

दस्त नियंत्रण पखवाड़े के दौरान जागृति संगोष्ठी का आयोजन बुधवार को दीप विद्या मंदिर समिति गायत्री नगर में किया गया। संगोष्ठी में सबका घर आश्रम के निदेशक नवल किशोर भांकरी ने कहा कि बच्चों मे दस्त रोग मृत्यु का एक प्रमुख कारण है। यह रोग समान्यत: तेज गर्मी, उमस व बरसात के समय मे अधिक होता है। भांकरी ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे कुपोषण का शिकार होते हैं। ऐसे बच्चों को दस्त अधिक होते हैं। 5 साल तक के दस्त रोग से ग्रसित बच्चों को ओआरएस और जिंक टेबलेट देनी चाहिए। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर ललित मोहन नायक, राकेश अवस्थी, कमलेश शर्मा, सीता देवी, आशा देवी भांकरी, संतरा देवी आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...