• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Dausa
  • Lakhan Singh Was Posted In Dimapur, Nagaland In Assam Rifles, Was Admitted To The Hospital Due To Deteriorating Health In The Line Of Duty.

इलाज के दौरान राइफलमैन की मौत:असम राइफल में नागालैंड के दीमापुर में तैनात था लखन सिंह, ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने पर कराया था अस्पताल में भर्ती

दौसाएक वर्ष पहले
राइफलमैन लखन सिंह राजपूत का इलाज के दौरान जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में निधन हो गया।

नागालैंड के दीमापुर में 5 असम राइफल में तैनात दौसा जिले के बांदीकुई उपखण्ड क्षेत्र के सीमला गांव निवासी राइफलमैन लखन सिंह राजपूत का लंबी बीमारी के बाद इलाज के दौरान निधन हो गया। लखन सिंह की ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब होने पर उन्हें कोलकाता के कमांड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जहां से उन्हें बाद में आरआर अस्पताल दिल्ली रेफर कर दिया गया था। दिल्ली से जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान राइफलमैन लखन सिंह का शुक्रवार शाम को निधन हो गया।

राइफलमैन लखन सिंह का की पार्थिव देह शनिवार को दौसा लाई गई। राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई। इससे पूर्व पुष्पांजलि अर्पित करने वाले लोगों की भीड़ लग गई तो वहीं दौसा प्रशासन से डिप्टी एसपी कालूराम मीणा, तहसीलदार दिनेश मीणा और सदर थाना अधिकारी प्रवीण कुमार भी पहुंचे और सैनिक की पार्थिव देह पर फूल अर्पित किए।

2004 में ज्वाइन की थी असम राइफल
राइफलमैन लखन सिंह राजपूत का 2004 में विवाह हुआ था और 2004 में ही उन्हें पांच असम राइफल में सैनिक के पद पर पोस्टिंग मिली थी। राइफलमैन लखन सिंह अपने पीछे पत्नी और दो मासूम बेटे छोड़कर दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह गए। लखन सिंह की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी और बेटों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं अंतिम यात्रा में शामिल होने वाले लोग उन्हें ढांढस बंधाकर साथ देने का भरोसा भी दे रहे हैं।

वीडियो: भास्कर जैमन, दौसा

खबरें और भी हैं...