जिले में बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह राजेश पायलट स्टेडियम में आयोजित होगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा सुबह 9:05 बजे झंडारोहण करेंगे। इस दौरान परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट, राज्यपाल अभिभाषण का पठन, प्रशस्ति पत्र वितरण, वीरांगनाओं का सम्मान, संस्कृति कार्यक्रम और झांकियों का प्रदर्शन होगा।
उत्कृष्ट कार्यों के लिए इनका होगा सम्मान
जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह में 28 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। एडीएम आरके मीणा ने बताया कि नांगल राजावतान कॉलेज के सहायक आचार्य सियाराम मीणा, रोटरी क्लब के शिवशंकर सोनी, कॉलेज छात्र अभिषेक निर्वाण, पॉलिटेक्निक कॉलेज के कंप्यूटर छात्र धीरज शर्मा, कलेक्ट्रेट में एलडीसी कौशल मिश्रा, वरिष्ठ सहायक मनीष शर्मा व होमगार्ड महावीर सिंह को सम्मानित किया जाएगा।
इसके साथ ही एसपी ऑफिस के वरिष्ठ सहायक हरवेद्र राठी, महुवा डिप्टी एसपी ऑफिस के कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कृष्णा शर्मा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सत्यनारायण खंडेलवाल, पूर्व सरपंच विश्राम मीणा, लालसोट ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण माली, मदन लाल बैरवा, बैंक क्लर्क मनीष मीणा, वरिष्ठ अध्यापक धर्मेंद्र मीणा, जिला बाल कल्याण समिति सदस्य मुकेश बैरवा, डॉ. मुकेश बंसल, डॉ. बत्तीलाल मीणा, बांदीकुई एसडीएम नीरज मीणा, तहसीलदार ओमप्रकाश गुर्जर, विकास अधिकारी दिवाकर मीणा, आंगनबाड़ी आशा कविता तंवर, निरमा गुर्जर, पुष्पा कंवर, रानी शर्मा, अंजना शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.