• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Dausa
  • Narpat Singh Rajvi And Kalicharan Saraf Were Seen On The Back Seat In The Car, Many MPs And MLAs Also Came Along To Express Condolences On The Death Of The Father Of The Sangh Pracharak.

बांदीकुई पहुंचीं पूर्व CM वसुंधरा राजे:RSS प्रचारक के पिता के निधन पर संवेदना जताने आईं, कार में बैकसीट पर राजवी व सराफ, कई MP-MLA भी साथ

दौसाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
दौसा के बांदीकुई में संघ प्रचारक के पिता के निधन पर संवेदना जताने पहुंचीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे। - Dainik Bhaskar
दौसा के बांदीकुई में संघ प्रचारक के पिता के निधन पर संवेदना जताने पहुंचीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को दौसा जिले के दौरे पर रहीं। उन्होंने बांदीकुई पहुंचकर आरएसएस के राजस्थान क्षेत्र सेवा प्रमुख शिव लहरी के पिता के निधन पर शोक जताया। राजे ने वरिष्ठ प्रचारक शिव लहरी व उनके भाई डॉ. सीताराम शर्मा को ढाढस बंधाया तथा परिवार की महिलाओं से मिलकर संवेदना व्यक्त की।

पूर्व सीएम राजे का यह दौरा पूरी तरह निजी कार्यक्रम था। हालांकि उनके साथ भाजपा के दर्जनों नेता कई गाड़ियों के लवाजमे के साथ बांदीकुई पहुंचे। ऐसे में सियासी हलकों में चर्चाएं भी हैं। राजे के साथ उनकी कार की बैक सीट पर विद्याधर नगर विधायक नरपतसिंह राजवी व मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ सवार दिखे।

उनके काफिले में छबड़ा विधायक प्रतापसिंह, सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व विधायक सुरेन्द्र पारीक, गंगापुरसिटी के मानसिंह गुर्जर, आरपीएससी के पूर्व सदस्य ब्रह्मसिंह गुर्जर, पूर्व मंत्री विरेन्द्र मीणा, विक्रम बंशीवाल समेत कई नेता मौजूद रहे।

पुष्पांजलि अर्पित करती पूर्व सीएम राजे।
पुष्पांजलि अर्पित करती पूर्व सीएम राजे।

दिनभर रहा वीआईपी मूवमेंट
आरएसएस प्रचारक के पिता के निधन पर संवेदना व्यक्त करने टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखवीरसिंह जौनपुरिया, राजसमंद सांसद दीया कुमारी, पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी, रामकिशोर मीणा, पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक माणकचंद, शिवप्रसाद, प्रकाशचंद, जगदीश प्रसाद, सुदामा शर्मा, गुणवंतसिंह कोठारी, प्रतापभानु सिंह शेखावत, कैलाशचंद्र, आचार्य परमानंद समेत प्रदेश भर से आरएसएस, भाजपा समेत कई संगठनों के पदाधिकारियों की आवाजाही रही। इस दौरान डिप्टी एसपी उदयसिंह के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा।

खबरें और भी हैं...