जिला बार के चुनाव:जिला बार के चुनाव 26 काे, 20 से 22 तक नामांकन भरे जाएंगे

दौसा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

करीब एक साल की जद्दोजहद के बाद 26 जुलाई काे जिला अभिभाषक संघ के चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनाेद बैनाड़ा ने बुधवार काे चुनाव कार्यक्रम घोषित किया, जिसके तहत 20 से 22 जुलाई तक नामांकन भरे जाएंगे। नामांकन वापसी की तिथि 23 जुलाई तय की है। बैनाड़ा के अनुसार जिला न्यायालय परिसर में नियमित रूप से वकालत करने वाले 160 अधिवक्ताओं ने चुनाव शुल्क जमा करा दिया है।

शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 15 जुलाई यानी अाज है। 20 जुलाई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हाेगी। संघ के अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, काेषाध्यक्ष, पुस्तकालय अध्यक्ष, सांस्कृतिक सचिव तथा कार्यकारिणी सदस्यों के चयन के लिए चुनाव हाेंगे।चुनाव शुल्क 50 रुपए जमा कराने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। शुल्क जमा कराने वाले सदस्यों की सूची का प्रकाशन 16 जुलाई काे किया जाएगा। मतदाता सूची में प्रकाशित नामाें पर आक्षेप 17 जुलाई तक देय हाेगा।