पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जिले को कोरोना मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन ने सभी विभागों को जिम्मेदारी देकर वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं। कोरोना की दुबारा बढ़ती हुई भयावहता को देखते हुए जिले में वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता अभियान चलाकर प्रेरित करने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही इसमें किसी भी तरह की लापरवाही करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस सामाजिक कार्य को सभी एक अभियान के रूप में लेकर पूर्ण करने के लिए सहयोग की अपील भी की गई है।जिला प्रशासन द्वारा सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही अपने अधीनस्थ कर्मचारी, 45 वर्ष से अधिक उम्र के उनके परिजनों के साथ आस पड़ोस के लोगों को कोविडरोधी टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही एसडीएम के माध्यम से सभी अधिकारी कर्मचारियों को यह प्रमाण पत्र भी प्राप्त करना होगा कि उन्होंने स्वयं और अपने सभी 45 वर्ष से अधिक के परिजनों का वैक्सीनेशन करा लिया। ताकि जिले को संक्रमण के खतरे से मुक्त कराया जा सकें।ऑडियो के जरिए अधिकारी कर रहे प्रेरितकोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी देने के बाद ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से अधिकारी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।आरटीपीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट पर ही प्रवेशराज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों को आवागमन पर यात्रा प्रारम्भ करने के 72 घंटे पूर्ण कराई गई आरटीपीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। निषेज्ञाधा की पूर्ण व सख्ती से पालना करने और अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।144 का उल्लंघन करने पर होगी कानूनी कार्रवाईजिले में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से लोगों के जीवन को बचाने के लिए नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा व लोक शांति बनाए रखने के लिए धारा 144 लगाने के आदेश दिए हैं। आदेश का उल्लंघन करने पर जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगरीय क्षेत्र व कस्बों में सभी बाजार रात 9 बजे बंदकर करने के निर्देश जारी किए गए हैं।कार्यालयों मेें मास्क पहनना अनिवार्यकोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने अधिकारी कर्मचारियों को सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना कराने के निर्देश जारी किए हैं। इसमें बिना मास्क वाले लोगों को कार्यालयों मेें मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा। साथ ही नो मास्क नो एन्ट्री की सख्ती से पालना की जाएगी। सामाजिक दूरी, सार्वजनिक स्थानों पर प्रत्येक व्यक्ति 6 फुट की दूरी बनाए रखनी होगी।सार्वजनिक और कार्य स्थलों पर थूकना मनासार्वजनिक और कार्य स्थलों पर थूकना पर जुर्माना लगेगा। सार्वजनिक स्थानों पर शराब, पान, गुटखा, तम्बाकू आदि का सेवन करने वालों पर कार्रवाई होगी। सभी व्यक्तियों को यह सलाह दी जाती है कि वे किसी ऎसी सतह जो सार्वजनिक सम्पर्क में हो, जैसे दरवाजे का हैंडिल को छूने के बाद साबुन से हाथ धोएं व सेनिटाइज का उपयोग करें। जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन ने कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए दल का गठन किया है। गत दिनों कोविड प्रोटोकॉल की पालना में हुई लापरवाही के कारण कोरोना केसों में हुई तेजी को देखते हुए कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने सहित कई पाबंदियां पुनः लागू करने के निर्देश जारी किए हैं।
पॉजिटिव- आज आसपास का वातावरण सुखद बना रहेगा। प्रियजनों के साथ मिल-बैठकर अपने अनुभव साझा करेंगे। कोई भी कार्य करने से पहले उसकी रूपरेखा बनाने से बेहतर परिणाम हासिल होंगे। नेगेटिव- परंतु इस बात का भी ध...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.