पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
लालसोट ब्राह्मण समाज तथा भगवान श्री परशुराम मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में सोमवार को भगवान परशुराम मंदिर का सप्तम पाटोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर दुग्धाभिषेक, विशेष पूजा अर्चना, यज्ञ- हवन एवं कन्या भोज का आयोजन किया गया । वहीं दूसरी तरफ गौ संवर्धन के लिए को पात्र तथा संत मदन मोहन दास महाराज के जीवन चरित्र पर आधारित फोल्डर का विमोचन किया गया।पर्ण कुटी धाम के पीठाधीश्वर संत मदन मोहन दास महाराज ने कहा कि ब्राह्मण का जन्म परमार्थ के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए ब्राह्मणों को आगे आकर काम करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान चौथ मल सुकारिया व पार्षद सुनीता शर्मा विनिता उपाध्याय व शिखा उपाध्याय ने सपत्नीक विश्व कल्याण की कामना के साथ यज्ञाहुति दी। इस अवसर परशुराम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जोशी, महासचिव सुरेश शर्मा संवासा, घनश्याम सूरतपुरा, राजेन्द्र डोब, पार्षद एल एन भारद्वाज, गोविंद बगडी, अजय हट्टीका, संतोष रिवाली, सोनू बिनौरी,गिर्राज सेडूलाई, सुरेश सेडूलाई, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महामंत्री सियाराम शर्मा सहित कई ने हवन कुंड में आहुतियां दीं। याज्ञिक कार्यक्रम पं मुकेश श्रीमा राजेन्द्र श्यामपुरा, मुकेश डोब, मोहन जोशी आदि ने सम्पन्न करवाया।अंबेडकर जयंती समारोह समिति का गठनबांदीकुई| डॉ बीआर अंबेडकर जयंती समारोह समिति की बैठक में समिति का गठन किया गया। समिति में अध्यक्ष रिटायर्ड बैंक मैनेजर पूरण लाल बैरवा, महामंत्री बहादुर सिंह ठेकेदार, कोषाध्यक्ष प्रभुदयाल बैरवा, उपाध्यक्ष पूरणमल एडवोकेट, रामधन बैरवा गुढ़लिया वाले को बनाया गया।
पॉजिटिव- किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। घर और समाज में भी आपके योगदान व काम की सराहना होगी। नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी की वजह स...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.