राज्य सरकार ने बीती रात आईएएस तबादला लिस्ट जारी की है। जिसमें कमर उल जमान चौधरी को दौसा कलेक्टर लगाया गया है। मूलरूप से जम्मू कश्मीर से रहने वाले कमर चौधरी, राजस्थान कैडर के आईएएस हैं। इससे पहले ये जोधपुर विकास प्राधिकरण में आयुक्त के पद पर तैनात थे। वहीं उदयपुर नगर निगम के कमिश्नर भी रह चुके हैं। इनकी पत्नी फराह हुसैन भी आईएएस अधिकारी हैं।
चित्तौड़गढ़ कलेक्टर होंगे पीयूष समारिया
वहीं दौसा में कलेक्टर तैनात पीयूष समरिया को चित्तौड़गढ़ का कलेक्टर लगाया गया है। करीब डेढ़ साल कलेक्टर रहे समरिया ने कोरोना काल में बेहतर काम किया। वहीं बिना किसी विवाद के जनप्रतिनिधियों से समन्वय के साथ जिले की कमान संभाली। बता दें कि सरकार बीती रात ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल करते हुये 52 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें 22 जिलों के कलेक्टर्स को भी बदला गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.