विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ बुधवार शाम सिद्धपीठ मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे। जहां उन्होंने संध्या आरती के दौरान बालाजी दरबार में ढोक लगाकर खुशहाली की कामना की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए राठौर ने कहा इस इलाके में जो दहशतगर्दी का माहौल बना हुआ है। उसके खिलाफ लोगों में रोष देखने को मिला है। सत्तारूढ़ दल के लोगों व पुलिस-अपराधियों के गठजोड़ ने आम आदमी का जीना दूभर कर रखा है। इसके खिलाफ लोगों में आक्रोश बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि सरकार 3 साल पूरे करने जा रही है। यहां के नेता विधायक से मंत्री बने व हटे और फिर मंत्री बन गए, लेकिन विकास का एक भी काम होता नहीं दिख रहा। इसलिए यहां पहली बार परिवर्तन की लहर दिख रही है। ऐसे में यहां पंचायत समिति व जिला परिषद में भाजपा का परचम लहराएगा क्योंकि यहां कांग्रेस का राज नहीं कुराज है।
महंगाई रोकने का नहीं कोई रोडमैप
जयपुर में महंगाई विरोधी रैली के सवाल पर राठौर ने कहा, कांग्रेस की रैली एक नौटंकी है। जिसके लिए सीधे शब्दों में कहा जा सकता है खिसियानी बिल्ली, खंबा नोचे। क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और इनकी नीतियों के चलते ही राजस्थान में महंगाई बढ़ी है। पेट्रोल-डीजल पर सर्वाधिक वेट राजस्थान सरकार ले रही है। सबसे महंगी बिजली राजस्थान में है। सबसे ज्यादा मंडी टैक्स यहां है। इन्होंने अपने घोषणापत्र में महंगाई रोकने का पुख्ता दावा किया था लेकिन आज तक कोई रोडमैप नहीं दिखा। इस प्रकार की रैली से प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन ऐसा होगा नहीं। मंदिर दर्शकों के दौरान उनके साथ कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पहले उन्होंने टोडाभीम रोड पर एक गेस्ट हाउस में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित किया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.