दौसा टीम कोविड-19 महामारी और ओमिक्रॉन वायरस के बढ़ते खतरे के बीच जिले में रविवार को पहला वीकेंड कर्फ्यू लगा। इस के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस ने बेवजह घूमने वाले व बिना मास्क लगाए 150 लोगों से जुर्माना वसूला। यात्री भार कम होने से दौसा आगार की 4 बसें निरस्त की गई। कर्फ्यू के दौरान दूध-डेयरी बूथ, फल-सब्जी मंडी व किराना की दुकानें, मेडिकल स्टोर खुले रहे। इमरजेंसी सेवाओं वाले ऑफिस बिजली, पानी, एंबुलेंस, माल लाने-ले जाने वाले वाहनों के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आने-जाने वाले यात्रियों को छूट रही। अस्पताल व वैक्सीनेशन वालों को छूट रही। लालसोट, महवा, बांदीकुई व मेहंदीपुर बालाजी में भी सन्नाटा पसरा रहा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.