जिले से सिकराय उपखंड के गढ़ी गांव में ऑनलाइन गेम में पैसा हारने के बाद एक 19 साल का छात्र घर छोड़कर गुजरात भाग गया। जिसे पुलिस की सहायता से परिजन 10 दिन बाद आज पुलिस चौकी लेकर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने कानूनी प्रक्रिया के बाद छात्र को पिता को सुपुर्द कर दिया।
गेम में पैसे हारे, डर से भागा
चौकी प्रभारी जगपाल सिंह ने बताया कि 5 फरवरी को गढ़ी निवासी विजेंद्र मीना ने थाने में अपने 19 वर्षीय पुत्र दिलखुश मीना की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। दिलखुश 2 फरवरी को शाम करीब 4 बजे सिकराय से घर जाने की कहकर निकला था। देर रात तक भी वह घर नहीं पहुंचा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की तो सामने आया कि दिलखुश ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान पैसे हार गया था। इस वजह से घर वालों के डर से वह भाग गया था।
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो वह गुजरात में निकली। इसके बाद परिजनों ने गुजरात में नौकरी करने वाले गांव के ही एक परिचित की सहायता से युवक को बरामद कर लिया। सुबह चौकी में कानूनी प्रकिया के बाद पुलिस ने युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
दोस्त से उधार लिए थे साढ़े 6 हजार रुपए
पुलिस ने बताया कि छात्र स्कूल से फ्री होकर दोस्तों के साथ ऑनलाइन गेम खेलता था। गेम की लत इस कदर लग गई कि वह घर से पैसे खर्च कर दोस्तों से उधार लेकर गेम खेलने लगा। जिसमें करीब साढ़े 6 हजार रुपये वह हार गया। घर वालों के डर से वह किसी को बताए बिना गुजरात भाग गया।
रिपोर्ट: देवेंद्र सैहणा, सिकराय
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.