पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
महवा टिकरी गांव में पुजारी की मौत के मामले में प्रशासन व धरनार्थियों के बीच एक दिन पूर्व हुई वार्ता में दोनों के बीच बनी सहमति के सभी बिन्दुओं पर अमल नहीं होने के चलते पुलिस थाने के बाहर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में मृतक पुजारी के शव के साथ धरना बुधवार को भी जारी रहा। ऐसे में पांचवें दिन भी मृतक पुजारी की अंत्येष्टि नहीं हो सकी।घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी, देवस्थान बोर्ड के पूर्व चेयरमैन एसडी शर्मा व कलेक्टर-एसपी की मौजूदगी में हुई बैठक में हुई सहमति के बिंदुओं में जहां तहसीलदार को एपीओ किए जाने के साथ, पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीमें रवाना की, लेकिन मंदिर माफी की भूमि पर किए गए व्यावसयिक निर्माण को बुधवार नहीं तोड़ा गया।
प्रशासन के मांगों पर अमल नहीं करने से खफा राज्यसभा सांसद डॉ. मीणा ने तीखे तेवर दिखाते हुए आरोप लगाया कि भू माफियाओं के दबाव में मंदिर माफी भूमि पर हुए व्यावसायिक निर्माण को तोड़े जाने की कार्रवाई नहीं की गई है। सरकार व प्रशासन गहरी नींद में है जिन्हें आमजन के दुख-दर्द से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने धरने व आंदोलन को नई दिशा देने के संकेत देते हुए कहा कि अब सरकार को जगाने के लिए आंदोलन तेज करना पड़ेगा जिसके तहत गुरुवार से उपखंड क्षेत्र की अलग-अलग ग्राम पंचायतों से रोज 50 से 100 महिलाएं व बड़ी तादाद मे सर्व समाज के लोग शामिल होंगे। जल्द ही फसल कटाई के बाद वह गांव-गांव घूमकर धरने पर करीब 50 हजार लोगों को शामिल कर आंदोलन को नई दिशा देकर सरकार को जगाया जाएगा।उन्होंने कहा कि गरीब की भूमि पर कब्जा अवैध निर्माण व अन्य किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने टिकरी सहित सर्व समाज के लोगों से अपील की कि वे न्याय की लड़ाई में उनके साथ रहे, सरकार कितना भी डराए, धमकाए या उक्त मामले को लटकाए व डरने वाले नहीं है। सरकार की अकड़ निकालने की जिम्मेदारी उनकी है। उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं। पुजारी को न्याय दिलाने तक उनका धरना व अन्याय के खिलाफ आवाज जारी रहेगी। इससे पूर्व में भी बुधवार को थाने में प्रशासनिक अधिकारियों व सांसद मीणा के बीच हुई वार्ता बेनतीजा रही।
आंदोलन की बदली रणनीति, आज से ग्राम पंचायतवार सर्व समाज के लोग बैठेंगे धरने पर
पंच पटेलों की बैठक में धरने में पहुंचने का आह्वानटीकरी निवासी मूक बधिर पुजारी की मौत के बाद महवा थाने के सामने दिए जा रहा धरने को लेकर सांथा गांव में आसपास के 6 से अधिक गांवों के पंच पटेलों की बैठक हुई। इस दौरान गुरुवार को अधिक से अधिक संख्या में धरने पर लोगों के पहुंचने का निर्णय किया गया। सांथा गांव में पलानहेडा, नया गांव, खिरनी, मालपुर, खोहरा अादि गांवाें के पंच पटेलों की बैठक में सवेरे 11 बजे धरने के समर्थन में गांव के लोग महवा के लिए कूच करेंगे।धरना स्थल के आसपास बढ़ाई पुलिस सुरक्षाप्रशासन व धरने पर मौजूद लोगों के बीच वार्ता के अनेक दौर व सहमति के बावजूद पांचवें दिन भी मृतक की अंत्येष्टि नहीं होने व धरना जारी रहने के बाद बुधवार शाम अचानक पुलिस मूवमेंट बढ़ती हुई दिखाई दी जहां थाने पर अतिरिक्त जाब्ता मंगाए जाने के साथ थाने पर मौजूद पुलिस के जवान व आरएसी बल पूरी तैयारी के साथ अलर्ट दिखाई दिए।
बांदीकुई में क्रमिक भूख हड़ताल आज सेबांदीकुई| पुजारी शंभू शर्मा को न्याय दिलाने को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर दिए जा रहे धरना में सुबह 10 बजे से क्रमिक भूख हड़ताल का सर्व समाज ने निर्णय किया। इसमें पंडित अरुण त्रिवेदी, अवधेश उपाध्याय, पार्षद महेंद्र दैमन, पार्षद दिलीप सैनी, दिनेश जोशी अगावली, रवि पालीवाल, राजकुमार चतुर्वेदी बैठेंगे।
माफी भूमि में बनी दुकानें
डॉ.किरोड़ी मीणा व उनके प्रतिनिधि मंडल के बीच हुई वार्ता में रखी मांगों पर विचार विमर्श कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इसमें रजिस्ट्री के मामले में प्रशासनिक प्रक्रिया अपनाने, दर्ज मामले में कानूनी कार्रवाई करने के साथ महवा तहसीलदार को वहां से हटाकर अन्य को चार्ज सौंप दिया है। मंदिरमाफी की भूमि पर बनी दुकानें तोड़ने के मामले में जांच व पूरे तथ्य आने के बाद कार्रवाई करेंगे।- पीयूष समरिया, कलेक्टर दौसा
हमारी जायज मांगों पर अमल होने तक धरना जारी रहेगा
वार्ता में जिन बिंदुओं पर सहमति बनी थी उनमें से प्रशासन ने मंदिरमाफी की भूमि पर किए गए दुकानों के व्यावसायिक निर्माण को नहीं तोड़ा है। ना ही अभी तक किसी की गिरफ्तारी हुई है। मूक बधिर पुजारी को न्याय व मांगों पर अमल होने तक शव के साथ धरना जारी रहेगा।- किरोड़ी लाल मीणा, सांसद
पॉजिटिव- कुछ रचनात्मक तथा सामाजिक कार्यों में आपका अधिकतर समय व्यतीत होगा। मीडिया तथा संपर्क सूत्रों संबंधी गतिविधियों में अपना विशेष ध्यान केंद्रित रखें, आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती हैं। अनुभव...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.