जिले के बसवा थाना क्षेत्र में दो ट्रेलरों में आमने-सामने जोरदार भिडंत हो गई। हादसा बीती रात करीब 12 बजे कौलाना जेल के पास हुआ। हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर लम्बा जाम लग गया। हल्की बूंदाबांदी के बीच दर्जनों गाड़ियां जाम में फंस गई। भीषण ठंड में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रेलरों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रेलरों में आमने-सामने हुई भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि एक ट्रेलर के आठ टायर फट गए। इससे हुए जोरदार धमाके से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। इनमें से एक ट्रेलर चितौड़ से सीमेंट लेकर अलवर जा रहा था। इस दौरान कौलाना जेल के पास यह हादसा हुआ। माना जा रहा है कि ट्रेलर चालक को नींद की झपकी आने के कारण दोनों ट्रेलरों में भिडंत हुई। हादसे में दोनों ड्राइवर सुरक्षित हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.