पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जिले में मिशन इंद्रधनुष अभियान 3.0 का पहला चरण का सोमवार को जिला मुख्यालय पर सीएमएचओडाॅ. मनीष चौधरी ने बालक के टीकाकरण करशुभारंभ किया।टीकाकरण अभियान के शुभारंभ पर सीएमएचओ डाॅ. मनीष चौधरी ने कहा कि अभिभावक अपनी जिम्मेदारी को समझें और जो भी वंचित बच्चे हैं, उनके लिए टीकाकरण कराएं। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 0 से 2 साल तक के बच्चों को यदि कोई भी टीका लगना रह गया है, तो अभिभावक अपने बच्चों को वह टीका लगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस मौके को हाथ से नहीं जाने दें। आरसीएचओ डाॅ. एस.आर. मीणा ने बताया कि अभियान से रूटीन टीकाकरण दिवस प्रभावित नहीं होगा। उन्होंने बताया कि रूटीन टीकाकरण दिवस, राजकीय अवकाश, कोविड-19 टीकाकरण दिवस को छोड़कर अन्य दिवस पर मिशन इंद्रधनुष 3.0 अभियान के तहत टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान में केवल दो साल तक के बच्चों को ही टीके लगाए जाएंगे।प्रथम चरण में टीकाकरण 15 कार्य दिवसों में होगा और दूसरा चरण 22 मार्च से आंरभ होगा। दूसरे चरण में भी पहले चरण की ही तरह 15 कार्य दिवसों में टीकाकरण किया जाएगा। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डाॅ. सुभाष बिलोनिया, डाॅ जयेश सिंह सिकरवार, डाॅ. आर.पी. मीणा, डीपीएम गौरव गुप्ता सहित सभी जिला और ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों ने सेशन साइट पर टीकाकरण अभियान का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
पॉजिटिव- आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए कोई उपलब्धि ला रहा है, उन्हें सफल बनाने के लिए आपको दृढ़ निश्चयी होकर काम करना है। कुछ ज्ञानवर्धक तथा रोचक साहित्य के पठन-पाठन में भी समय व्यतीत होगा। ने...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.