शिक्षा के लिए अनूठी पहल:दूदू के गांवों में जन सहयोग से होगा जाट हॉस्टल का निर्माण

दूदू7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

दूदू उपखंड मुख्यालय पर ढाई करोड़ की लागत से बनने वाले जाट हॉस्टल निर्माण के लिए धन संग्रह कार्य जारी है। आज रविवार को सवेरे 10 बजे जाट समाज के प्रतिनिधियों ने दूदू पंचायत समिति के दो दर्जन गांवों में घर-घर पहुंचकर हॉस्टल निर्माण के लिए राशि एकत्रित करने का कार्य शुरू किया गया। ढाई करोड़ की लागत से बनने वाले हॉस्टल निर्माण में दूदू, मोजमाबाद की 40 ग्राम पंचायतों के जाट समाज के होनहार विद्यार्थियों और उच्च शिक्षा में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए हॉस्टल निर्माण कार्य शुरू किया गया है।

हॉस्टल निर्माण में जाट समाज के प्रत्येक घर से राशि जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। दूदू क्षेत्र के गागरडू, रहलाना, दातरी, पड़ासोली गांव में पहुंचकर जाट समाज बंधुओं के साथ चर्चा करने के बाद हॉस्टल निर्माण में भागीदारी निभाने का आह्वान किया गया। हॉस्टल निर्माण धन संग्रह के दौरान जाट विकास समिति के रामलाल चौधरी, शिवराज जाजूंदा, श्रीनारायण डूडी, बजरंग लाल जाजुंदा किशनपुरा, हनुमान काटवा, बीसी भाकर, चेनाराम जेवल्या सहित जाट समाज के लोग धन संग्रहण कार्य के दौरान मौजूद रहे।