हॉस्टल निर्माण में समाज ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ:"जाट समाज आपके द्वार" मुहिम चलाई, 2.5 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा हॉस्टल

दूदू6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

दूदू उपखंड मुख्यालय पर जाट समाज की ओर से बेटे बेटियों को बेहतरीन शिक्षा दिलवाने के उद्देश्य से ढाई करोड़ की लागत से बनने वाले हॉस्टल निर्माण के लिए समाज के लोगों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा दिए हैं। आज रविवार को सवेरे 11:00 बजे दूदू क्षेत्र के छापरवाडा, सुनारिया और सेवा, उरसेवा, कचनारिया, नगरी सिनोदिया, लापोडिया, गागरडू, गेगा गांव में जाट समाज के घर घर पहुंचकर हॉस्टल निर्माण के लिए लाखों रुपए की राशि एकत्रित की गई।

धन संग्रह के दौरान जाट विकास समिति के मोखमपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच रामजीलाल निठारवाल, अध्यक्ष श्रवण लाल भामू, रामलाल चौधरी, शिवराज जाजूदा, एडवोकेट मुकेश कुमार बाना, बद्रीनारायण गोरा, दूदू पंचायत समिति के पूर्व प्रधान श्री राम सारण, एडवोकेट रामकिशन शेषमा, पूर्व सरपंच छीतर मल खुरड़िया, रामलाल बुरी, गोपाल बंबोरिया सहित जाट समाज के कई जनप्रतिनिधि धन संग्रहण कार्यक्रम के दौरान गांव गांव पहुंचकर हॉस्टल निर्माण में सहयोग मांगा गया।

दूदू में जाट समाज के बेटे, बेटियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त हॉस्टल निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो पाएगा। धन संग्रहण में लोग आगे बढ़कर आर्थिक मदद कर रहे हैं। बच्चों के भविष्य के लिए नींव का पत्थर साबित होगा। --रामलाल चौधरी, सचिव, जाट विकास समिति, दूदू