मोजमाबाद में व्यापारी से मारपीट का मामला:घटना के 4 दिन बाद खुले बाजार, फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग; DSP से मिला प्रतिनिधिमंडल

दूदू7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मोजमाबाद में 27 अक्टूबर को बदमाशों ने डंपर को साइड देने की मामूली कहासुनी के बाद व्यापारी उगम सिंह जांदू सहित तीन अन्य लोगों पर लाठी सरियों से हमला कर दिया था। मारपीट की घटना के बाद उपजे विवाद के बाद अब चौथे दिन रविवार को सामान्य तरीके से बाजार खोला गया। घटना के चौथे दिन भी एहतियात के तौर पर शांति व्यवस्था के लिए मुख्य मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।

वहीं ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बदमाशों के साथ अन्य फरार चल रहे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर दूदू डीएसपी अशोक चौहान को एसपी मनीष अग्रवाल के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने से आसपास के क्षेत्र में जन आक्रोश है। किसी प्रकार की ढिलाई बरतने से जन आक्रोश भड़क सकता है।

कस्बे के लोगों ने डीएसपी से मिलकर फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
कस्बे के लोगों ने डीएसपी से मिलकर फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

इस दौरान बीरदी चंद अहलावत, रामचंद्र चौधरी, जगपाल सिंह नाथावत, सुरेश चुला, रामधन बंबोरिया, देवकरण डोई, हरिराम टोडावता, छितर मल देगड़ा, मोतीराम जाखड़, कान सिंग मंडपी ने आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की।

3 दिन रहे बाजार बंद

व्यापारी व्यापारी से मारपीट की घटना ने इतना तूल पकड़ा कि 3 दिनों तक मोजमाबाद में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए। पुलिस ने हालांकि कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 4 बदमाशों को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया था। काफी समझा इसके बाद मामला शांत हुआ।

कस्बे में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है।
कस्बे में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है।

ब्लैक शीशे के वाहनों खिलाफ होगी कार्रवाई

ग्रामीणों ने बताया ब्लैक शीशे लगाए लग्जरी वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई। ब्लैक शीशे लगाए वाहनों में अपराधी प्रवृत्ति के लोग लोगों के होने की आशंका के चलते पुलिस ने ग्रामीणों को कार्रवाई का ठोस आश्वासन दिया है।

दोनों ओर से दर्ज हुई एफआईआर

व्यापारी से मारपीट की घटना में व्यापारियों की तरफ से मामला दर्ज होने के बाद आरोपी पक्ष की ओर से भी घटना के 2 दिन बाद मौजमबाद थाने में मारपीट को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।