जिला स्तरीय खो-खो मैच के मुकाबले शुरू:31 महिला टीमों के खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, पडासोली और एसजे इंटरनेशनल को हराया

दूदू7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

दूदू क्षेत्र के पड़ासोली ग्राम पंचायत मुख्यालय के खेल मैदान पर आज रविवार को दोपहर एक बजे जिला स्तरीय बालिका वर्ग अंडर- 14 खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में जयपुर जिले की 31 महिला खो-खो टीमों के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। पहला मैच पडासोली और एसजे इंटरनेशनल के बीच हुआ। जिसमें पडोसोली की टीम विजेता रही

उद्घाटन सत्र के दौरान विधायक कार्यक्रम में पहुंचे और बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की गई। समरोह अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच रायचंद चौधरी ने की। सीबीईओ मोहन लाल गंगवाल सहित अतिथियों का स्वागत किया गया। विधायक ने कहा कि बेटियां वर्तमान में बेहतर खेल के दम पर प्रदेश स्तर पर पहचान बना रही है, दूदू विधानसभा क्षेत्र में खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बेटियों को समय-समय पर सम्मानित किया जाएगा।

खो-खो प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के दौरान दूदू पंचायत समिति सरपंच संघ अध्यक्ष भंवरी देवी भाकर,कांग्रेसी नेता बीसी भाकर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और खेल प्रेमी समारोह के दौरान मौजूद रहे।