तालुका विधिक सेवा समिति दूदू:कोर्ट केम्पस में प्री काउंसलिंग सुलह वार्ता का आयोजन, बैंक के 10 प्रकरणों में हुआ राजीनामा

दूदूएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जिला सेशन न्यायाधीश हरेंद्र सिंह के निर्देश पर शनिवार को तालुका विधिक सेवा समिति दूदू कैम्पस पर राष्ट्रीय लोक अदालत के प्री काउंसलिंग सुलह वार्ता कैम्प का आयोजन किया गया। प्री कैम्प के दौरान अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संदीप आनंद, वरिष्ठ न्यायाधीश एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष सिंह आढ़ा, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट रचना बालोत की मौजूदगी में बैंक संबंधित मामलों में पक्षकारों ओर बैंक अधिकारियों के बीच आपसी समझाइश से सुलह को लेकर चर्चा की गई।

पैनल अधिवक्ता इमरान खान मंसूरी ने विवादित प्रकरणों में प्री काउंसलिंग में आपसी समझाइश से 10 लिटिगेशन प्रकरणों में राजीनामे से सहमति बनी। प्री काउंसलिंग के दौरान विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी व पक्षकार उपस्थित रहे।