माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने कक्षा 9 में नव-प्रवेशित छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण की तैयारी कर ली है। कोरोना काल के दौरान साइकिल वितरण नहीं किया गया था। साइकिल सवाईमाधोपुर जिले के प्रत्येक उपखंड पर पहुंच चुकी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक ने सभी जिला शिक्षाधिकारियों को साइकिल कंपनियों के साथ हुए एग्रीमेंट की प्रतियां भेजते हुए साइकिल वितरण करने के निर्देश दिए है। सवाई माधोपुर जिले में पिछले दो साल में कक्षा 9 में नव-प्रवेशित 14 हजार 172 छात्राओं को साइकिल वितरित की जाएगी। जिनमें गंगापुर सिटी में 3150 तो बामनवास में 2098 छात्राओं को साइकिल वितरित होगी।
ब्लैक कलर की होगी नई साइकिल
इस बार साइकिल का कलर ब्लैक होगा और 20 इंच की ऊंचाई होगी । इससे पहले भाजपा सरकार ने साइकिलों का कलर भगवा कर दिया था। अब कांग्रेस सरकार ने इनका कलर ब्लैक कर दिया है। गंगापुर सिटी स्थित राउमावि मॉडल स्कूल में ट्रकों से साइकिलों के पार्ट्स आ गए है। बुधवार से मिस्त्रियों के जरिये कसने का कार्य शुरू किया जाएगा ।
ब्लॉक वाइज आंकड़े (20-21 से 21-22)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.