गंगापुर सिटी शहर की पुरानी अनाज मंडी में मंगलवार शाम एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। घटना शाम 7 बजे की बताई जा रही है। मकान में किराए से रहने वाली महिला रेखा शर्मा अपने कमरे में भगवान की पूजा के बाद दीपक को रसोई में ले गई। इस दौरान सिलेंडर ने आग पकड़ ली। इस पर महिला और उसके पति ने मकान मालिक सहित पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों व मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाया। आग लगने से रसोई में रखे सामान के साथ ही दूसरे कमरे में रखे सामान जलकर राख हो गए। हालांकि इस कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।
सिलेंडर में आग लगने के बाद मकान में लगी बिजली वायरिंग भी जलने लगी। इस पर लोगों ने पूरे मकान की बिजली सप्लाई बंद कर दी। गनीमत रही कि दमकलकर्मियों ने समय रहते सिलेंडर में लगी आग पर काबू पा लिया, नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। घटना के बाद मकान में रहने वाले लोग इतने भयभीत थे कि पूरी रात मकान की बिजली आपूर्ति बंद रखी गई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.