गंगापुर सिटी में अहले इस्लाम इज्तिमाई निकाह सम्मेलन कमेटी की बैठक गुरुवार को हाजी फार्म हाउस में हुई। बैठक हाजी जमील खां की अध्यक्षता में आयोजित हुई। हाजी जमील खां ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के कारण गरीब व यतीम लड़कियों का निकाह नहीं हो पाया। इन बच्चियों का निकाह होना चाहिए। इस पर सभी ने सहमति दी।
सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क लगा कर व सैनेटाइज कर हर माह 5 जोड़ों का निकाह किया जाए। भीड़ एकत्र न हो इसके लिए हर जोड़े को अलग-अलग समय पर बुलाया जाएगा। कमेटी की ओर से सीमित व्यक्तियों को ही आने की इजाजत होगी। छोटे बच्चों पर पाबंदी रहेगी।
निकाह के लिए 19 सितम्बर, 24 अक्टूबर, 21 नवम्बर व 12 दिसम्बर की दिनांक तय की गई। निकाह के लिए लड़का व लड़की को वैक्सीन की डोज लगवाना अनिवार्य है। बैठक में इश्हाक अली, नूर मोहम्मद, अख्तर, रजाक, हमीद, अय्यूब, बबली, जावेद, उमर, साहिल, शाहरूख, उस्मान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.