हॉस्पिटल से मरीज का मोबाइल और कंबल चुराया:पता चलने पर दोनों युवकों को लोगों ने पकड़ा, पिटाई कर पुलिस के किया हवाले

गंगापुर सिटीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
डेमो पिक। - Dainik Bhaskar
डेमो पिक।

गंगापुर सिटी जिला हॉस्पिटल के मेडिकल वार्ड और शिशु वार्ड से दो चोरों को मरीज का मोबाइल व कंबल चोरी करते हुए लोगों ने पकड़ लिया। जमकर पिटाई के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

कोतवाली थाने के हेडकांस्टेबल जवर सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल के वार्ड में भर्ती मरीज का मोबाइल व कंबल सोमवार रात दो लड़कों ने चोरी कर लिया। पता चलने ही लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। मोबाइल व कंबल मिलने पर दोनों की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने किसी के मामला दर्ज नहीं कराने पर प्रहलाद कोली और विजेंद्र कोली को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

खबरें और भी हैं...