गोविंदगढ़ ग्राम पंचायत उपचुनाव:आखिरी दिन 4 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए, अब 10 उम्मीदवारों के बीच होगा चुनावी रण

गोविंदगढ़ (जयपुर)4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गोविंदगढ़ में 25 नवंबर को होने वाले ग्राम पंचायत के सरपंच के उपचुनाव के लिए 4 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए। इसके बाद अब चुनाव मैदान में 10 प्रत्याशी बचे हैं। जिनके बीच कड़ा मुकाबला होगा। रिटर्निंग अधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि गोविंदगढ़ ग्राम पंचायत सरपंच 14 जनों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जिसमें चार प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया। सरपंच चुनाव के लिए 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं। सभी को ईवीएम मशीन के द्वारा मतदान होगा। उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीराम पारीक ने बताया कि चुनाव मैदान में गौरी शंकर कुमावत, जगदीश प्रसाद यादव, दिनेश कुमार धीजपुरिया,महेंद्र कुमार शर्मा, रमेश चंद शर्मा, राजेश कुमार बुनकर सत्यनारायण शर्मा, सागर मल कुमावत, सुभाष चंद कुमावत, सुरेश कुमार बुनकर मैदान में रहे।

खबरें और भी हैं...