गोविंदगढ़ में सेवा सप्ताह के तहत विधायक रामलाल शर्मा की पहल पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान गौ रक्षक दल गोविंदगढ़ व भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा लंपी महामारी से पीड़ित गौमाता के लिए 500 लीटर आयुर्वेदिक काढ़ा व 2000 लड्डू बनाए गए। गोविंदगढ़ ब्लॉक की आसपास की गायों को काढ़ा व लड्डू खिलाए जाएंगे। जिससे लंपी संक्रमण से राहत मिल सके।
इस दौरान मौके पर पंचायत समिति प्रधान रामस्वरूप यादव, पूर्व सरपंच गोपाल डेनवाल, गौ रक्षक दल अध्यक्ष शेरसिंह कुमावत, धोबलाई सरपंच रमेश शर्मा, महेश राणीसत्ती, रामअवतार राजोरिया, कैलाश कुमावत, श्रवण बागवान, विकास यादव, किशोर मीणा, हर्ष कुमावत, मनोज यादव, रोहिताश चौधरी, वितुर शर्मा, अमरीश जांगिड़, मदनलाल काकोड़िया, सुरेश अग्रवाल, सुनील प्रजापत, दुर्गाप्रसाद प्रजापत, कमलेश यादव, राजेंद्र गुर्जर, भगवान निठारवाल, जगदीश गेदर, राधेश्याम जड़वाल, नाजुक कुमावत,उमेश कुमावत, किशन शर्मा,अमित जांगिड़, तुलसीराम डेनवाल सहित सैकड़ों गौसेवक उपस्थित थे l
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.