कालूराम झाझडिया ने सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन:मंदिर के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी लाइन को हटवाने की मांग

गोविंदगढ़ (जयपुर)4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गोविंदगढ़ के ग्राम पंचायत अमरपुरा के नारोलाई जोड़ी में स्थित भरतरी धाम के ऊपर से गुजरती हुई 11000 KV लाइन हादसों को न्योता दे रही हैं। इसको लेकर बुधवार को कालूराम झाझडीया ने सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। नीचे लगे कदम सहित बेशकीमती हरे पेड़ व हर साल मेला भरता है व मेला के साथ-साथ भंडारा कार्यक्रम भी मंदिर में होता है। आयोजन में हजारों श्रद्धालु एकत्रित होते हैं और आए दिन सो डेढ़ सौ लोग रहते है। कभी भी लाइन से हादसा हो सकता है।

सहायक अभियंता अनिल गढ़वाल ने बताया कि मामले की जांच कर मंदिर के ऊपर से गुजर रही लाइन का मौका देख कर के जल्द ही मंदिर के ऊपर से लाइन को हटवाने का काम किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...