डाकघर में लगा बचत मेला रैली:सुकन्या समेत कई बचत योजनाओं की दी गई जानकारी, डाक कर्मचारियों का 399 में किया गया 10 लाख रुपए का बीमा

गोविंदगढ़ (जयपुर)5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

आज अधीक्षक मोहन सिंह मीणा की अध्यक्षता में मोरीजा उप-डाकघर में चोमू उपमंडल के लिए बचत मेले का आयोजन किया गयाl इस दौरान मोरीजा सरपंच मंगल चंद सैनी के विशिष्ट आतिथ्य में मोरीजा ग्राम में सभी जीडीएस के साथ सुकन्या और विभिन्न बचत योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए रैली निकाली गई।

वहीं निजी मोबाइल कंपनी के प्रतिनिधियों ने बीपीएम के नेटवर्क संबंधी इश्यू के लिए भी मीटिंग में सभी जीडीएस से जानकारी साझा की गई। इसके साथ सभी डाक कर्मचारियों का रुपए 399 में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी कैंप में करवाया गयाl

कार्यक्रम में अधीक्षक डाकघर, मोहन सिंह मीना, निरीक्षक डाकघर चोमू उपमंडल सुनील मीना, निरीक्षक परिवाद पुरुषोत्तम गर्ग, मेल ओवरसियर कालूराम चौधरी और डाक यूनियन प्रतिनिधि सुभाष शर्मा और चोमू उपमंडल के जीडीएस कर्मचारी उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...