कचरा बिनने के बहाने रेकी कर चोरी:सर्वर रूम से तीन बैटरी चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

गोविंदगढ़ (जयपुर)6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

गोविंदगढ़ पुलिस ने बलेखन मोड पर पीएनबी रोजगार प्रशिक्षण केंद्र पर सर्वर रूम से 3 बैटरी चोरी के मामले में तीन को लोगों को मंगलवार शाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि 10 मार्च को पंकज कुमार जोशी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी संस्थान से मेन गेट का ताला तोड़कर बदमाश सर्वर रूम से तीन बैटरी चोरी कर ले गए।

गोविंदगढ़ पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपी मोहम्मद फिरोज (23) निवासी साल रामगंज जयपुर, तैयब खान (38) निवासी कैथवाडा, राबिया बानो (25) साल निवासी भट्टा बस्ती जयपुर को गिरफ्तार किया है।

रेकी कर दिया वारदात को अंजाम

मोहम्मद फिरोज, राबिया बानो आस पास के इलाकों में कचरा बिनने का काम करते है। यह सूनी जगहों की रेकी कर तीनों आरोपी वारदात को अंजाम देते है। फिलहाल गोविंदगढ़ पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

खबरें और भी हैं...