आज सूर्यदेव के उत्तरायण होने पर दान पुण्य के पावन पर्व मकर संक्रांति पर शहर वासियों में जमकर उत्साह देखने को मिला। लोगों ने अपने दिन की शुरुआत सूर्य देव को जल अर्पित कर तिल व गुड़ के पकवानों का दान पुण्य कर त्यौहार का आनंद उठाया।
इसी दौरान शहर के मुख्य चौराहों पर दानदाताओं की तरफ से तिल के लड्डू, पकौड़ी, दाल मंगोड़ा, लोग में बांटे गए साथ ही शहर में स्थित अपना घर आश्रम में लोगों ने अपनी दान राशि देकर त्यौहार का आनंद लिया साथ ही पंजाबी समाज में लोहड़ी का भी जमकर लुत्फ उठाया गया। मंदिरों में लोगों ने जाकर दानपुण्य कर मंगल कामनाओं के साथ त्यौहार का आनंद लिया।
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर हिंडौन शहर में कई स्थानों पर व्यवसायियों ने सामूहिक रूप से गरीबों को भोजन कराया और वस्त्र वितरण किए। शहर के डैंप रोड पर फल विक्रेता और फुटकर विक्रेताओं द्वारा सामुहिक रुप से मकर संक्रांति के पर्व पर गरीबों और जरूरतमंदों को पौषबड़ा की प्रसादी खिलायी गई। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता और कई दुकानदारों ने गरीबों को पौषबड़ा की प्रसादी वितरण में सहयोग किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.