अग्रसेन वाटिका में चल रही 3 दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का रविवार को समापन किया गया। जिसमें गर्ल्स जूनियर वर्ग में पहले स्थान खुशी मित्तल व दूसरे स्थान पर मुस्कान गोयल ने बाजी मारी। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में खुशी सिंहल प्रथम स्थान व मुस्कान गोयल द्वितीय स्थान पर रही। बॉयज जुनियर में पहले स्थान पर देवांशु गोयल व दूसरे स्थान पर ध्रुव गोयल रहे। बॉयज सीनियर वर्ग में पहले स्थान पर दीपक गोयल व दूसरे स्थान पर आशीष गोयल ने जीत दर्ज की।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अग्रवाल समाज के तहसील अध्यक्ष ओपी मंगल व हिंडौन किराना संघ के अध्यक्ष अनिल गोयल रहे। जिनका आयोजन कमेटी के सदस्य श्याम सुंदर गोयल व रोहित गोयल ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने सभी खिलाडियों का हौसला अफजाई करते हुए सभी को बधाई दी और जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम मंगल, महामंत्री सत्यप्रकाश सिंहल, डा. प्रभु दयाल सिंहल, युवा अध्यक्ष राहुल नागरिया, किराना संघ के अध्यक्ष सतीश गोयल व समाज के सभी लोग मौजूद रहें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.