लापता महिला को दस्तयाब:10 दिन से लापता महिला को सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन से किया दस्तयाब

हिन्डौन2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पुलिस ने ग्राम पंचायत खेड़ला के गांव कहारपुरा से 10 दिवस पूर्व घर से लापता हुई महिला को दस्तयाब किया है। पुलिस चौकी प्रभारी बदनसिह कसाना ने बताया कि कहारपुरा गांव की मीना कहार ने अपनी 21 वर्षीय पुत्री के घर से लापता होने पर 4 जुलाई को गुमशुदी का मामला दर्ज करवाया था।जिस पर चौकी प्रभारी बदनसिह,कांस्टेबल अमीर सिंह,बनैसिंह व रविन्द्र ने साईबर सैल प्रभारी घनश्याम व खुफिया तंत्रों की मदद से महिला को सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन से दस्तयाब कर महिला की इच्छानुसार परिजनों को सुपुर्द की गई।