मेडिकल स्टोर के सेल्समैन का किडनैप:बदमाश लात-घूसों से मारपीट कर जंगल में ले गए,आधे घंटे में ही पुलिस ने छुड़वाया

हिण्डौन सिटीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
घटना के मेडिकल स्टोर के बाहर जमा भीड़। - Dainik Bhaskar
घटना के मेडिकल स्टोर के बाहर जमा भीड़।

हिण्डौन सिटी में सरकारी अस्पताल के पास रविवार सुबह मेडिकल स्टोर के सेल्समैन का अपहरण किया गया। बोलेरो सवार बदमाश मारपीट कर गाड़ी में पटक कर ले गए। पुलिस मामला सामने आते ही नाकाबंदी की और आधे घंटे में ही युवक को छुड़वाया।

बचाने आए दुकानदारों से भी मारपीट
डीएसपी किशोरी लाल ने बताया कि सरकारी अस्पताल के पास अग्रवाल मेडिकल स्टोर है। सेल्समैन ढिंढोरा निवासी संजय शर्मा रविवार सुबह दुकान पर आ रहा था। रास्ते में गांव आरेनी के कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। जिसके बाद वह दुकान पर आ गया। करीब 11 बजे दो बोलेरो में सवार युवक मेडिकल स्टोर पर आए। उन्होंने सेल्समैन को स्टोर से बाहर खींचकर लात-घूंसों से पिटाई की। आस-पास के लोग बचाव में आए तो उन्हें भी पीटा। हमलावर बोलेरो में पटककर युवक को ले गए। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। इस दौरान आरेनी गांव के जंगल में बदमाशों के होने की जानकारी मिली। जंगल में जाकर पुलिस ने आधे घंटे में ही सेल्समैन को छुड़वाया। पुलिस पुलिस इस संबंध में पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

मेडिकल की दुकानें बंद
सेल्समैन के अपहरण के बाद आस-पास के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों ने दुकान बंद कर दी। नई मंडी थाने पहुंचकर पुलिस के सामने विरोध जताया।

खबरें और भी हैं...